Paypal kya hai|Paypal account kaise banaye

Paypal kya hai-paypal world best international payment network हैं।Foreign में कमाए हुए पैसे को PayPal की मदद से अपने indian currency में convert करके अपने account में मंगवा सकते हैं।

Paypal worldwide shopping, purchasing, करने का बेहतरीन साधन हैं।paypal का मुख्य मकसद अपने ग्राहकों को online सारी facility provide करना जैसे कि worldwide shopping, worldwide Payments.PayPal में आपको लाखों international stores मिल जाएंगे जिसमें आप आसानी से अच्छे discount के साथ किसी भी products को purchase कर सकते हैं।

Paypal kya hai

PayPal की शुरुवात साल 1998 को हुई थी।इस company के founder Elon musk, Peter Thel, Yu pan, Max lavchin, ken howery, Luke Nowsek हैं।


इसे जरूर पढ़ें

Paypal का headquater California USA में हैं।Paypal worldwide used किया जाने वाला smart payment system हैं।PayPal को worldwide 300millions से ज्यादा लोगो के द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं।


PayPal kya hai|paypal क्या हैं

PayPal worldwide इस्तेमाल किया जाने वाला Payment network हैं जिसकी मदद से आप कभी भी कही भी international transaction, worldwide shopping, Secure transaction कर सकते हैं।
PayPal का इस्तेमाल ज्यादातर Online seller, digital marketer, freelancer करते हैं क्योंकि उन्हें international payments send और receive करने की जरूरत होती हैं।

Paypal account number उसके email id को ही बोलते हैं।PayPal account बनाने वक़्त आपको आपकी email id मांगी जाती हैं।किसी को paypal से payment receive करनी हो या फिर send करनी हो वह paypal से attached email id से एक minute में कर सकता हैं।

PayPal account दो तरह के होते हैं।एक individual और दूसरा business होता हैं।यदि आप mainly worldwide shopping, sending payment के लिए paypal इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप individual account ही चुने वही यदि आप worldwide Payment receiving और sending  के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस condition में business account चुने।

PayPal account बनाने के लिए आपसे किसी भी तरह का पैसे नही लिया जाता हैं।Paypal आपके transaction पर पैसे charge करता हैं।यदि आप paypal को केवल personal pupose के लिए इस्तेमाल करते हैं जैसे कि pay money to friends या family तो आपसे कोई भी charges नही लिया जाता हैं लेकिन यदि आप paypal से कुछ भी purchase या international money send या receive करते हैं तब आपसे कुछ पैसे charge किया जाता हैं।

PayPal कैसे काम करता हैं|How does PayPal work in hindi

Paypal online transaction और payment का बेहतरीन platform हैं।Paypal account create करने वक़्त आपका email id ,mobile number मांगा जाता हैं।Email id आपकी paypal account का paypal id होता हैं।यदि आपको किसी से पैसे receive करना हो या फिर transfer करना हो इस email id की जरूरत होगी।

Paypal में आपको अपना credit card या debit card को link करना होता हैं।यदि आप किसी को पैसे भेजना चाहते हो या फिर किसी चीज़ की international shopping करते हैं तो आपका इस debit या credit card से पैसे debit कर लिए जाते हैं।

PayPal में individual और business में से किसी एक को चुनना होता हैं।Business account आपको worldwide payment transfer, worldwide shopping के लिए facility provide करती हैं।

Paypal से किसी भी तरह का international transactions करने पर 1% का fee charge किया जाता हैं।

इसे भी पढ़ें

Benifits of PayPal in hindi|Paypal ke fayde

ऐसा तो हम सभी जानते हैं कि PayPal हमलोगों को कई तरह से मदद करता हैं।चलिये paypal के इस्तेमाल करने के कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं।
  • International transaction आसान कर देता हैं।
  • Worldwide Shopping करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मदद करता हैं।
  • World largest payment network
  • Fast and Secure Payment system
  • Send and Recieve money worldwide
  • No fees charged to open account

Types of PayPal account|PayPal account कितने तरह के होते हैं।

PayPal purpose के हिसाब से अलग अलग होते हैं।PayPal account को आप अपने use के हिसाब से बना सकते है।चलिये PayPal के विभिन्न प्रकार के बारे में discuss करते हैं।

Individual PayPal account

यदि आप अपने personal use के लिए एक PayPal account बनाना चाहते हैं जिसका मकसद worldwide shopping, online purchasing हैं तो इस condition में आप Individual PayPal account बनाये।Individual PayPal account से आप आसानी से purchasing कर सकते हैं।individual paypal account आपकों limited facility provide करती हैं।

Business PayPal account

यदि आप business purpose जैसे कि Sending money, Receiving money, इत्यादि purpose के लिए PayPal का इस्तेमाल करना चाहते है  तो आप Business account को select करें।Business PayPal account seller, freelancer, business person के लिए ज्यादा suitable माना जाता हैं क्योंकि ये लोग international transactions से ज्यादा जुड़े रहते हैं।

PayPal account kaise banaye|Paypal में अकाउंट कैसे बनाएं

Paypal account बनाने के लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे।चलिये step by step paypal account बनाने का process को जानते हैं।

Step 1:सबसे पहले paypal को google में search करें या फिर यहाँ पर click करें।

Step 2-इस website के खुलने के बाद आपको sign in का option नजर आएगा।इस sign in के नीचे आपको sign up का option दिखेगा।यहाँ पर click कर दे।

Step 3-इसपर click करने के बाद आपको एक form खुलेगा जिसमें आपको individual और business में से किसी एक को चुनना होता हैं।यदि आप कोई personal use के लिए बना रहे है तो individual चुने और यदि business के लिए बना रहे है तो business चुने।

Step 4-यहाँ हमलोग individual account में click करेंगे।यहाँ click करने के बाद आपके सामने कुछ चीज़ें आएंगे जिसे आपकों fill करना हैं।
  • Mobile number
  • Email id
  • Password
  • Confirm password

ये सब fill करने के बाद आपको next पर click कर देना हैं।

Step 5-Next में click करने के बाद आपके mobile number में एक otp आएगा जिसे डालकर आपको verify करना हैं।

Step 6-OTP डालने के बाद आपके सामने एक form खुलेगा जिसमे आपको अपना full address fill करना हैं जैसे कि
  • Natinality
  • First Name
  • Last name
  • Full Addres
  • Town/City
  • Country/State
  • Pin number

ये सब fill करने के बाद आपको next पर click कर देना हैं।

Step 7-Address fill करने के बाद आपको debit और credit card link करने के लिए बोला जाएगा।यहां आप अपने card की पूरी detail को fill कर दे जैसे कि
  • Debit/Credit card number
  • Select card type
  • Expiry date
  • Security code

ये सब fill करने के बाद नीचे link card में click कर दे।

Step 8-Card की detail fill करने के बाद आपको आपके card registered mobile number में एक otp आएगा जिसे आपकों fill करना होता हैं।

Step 9-Otp fill करने के बाद submit पर click कर देना हैं।अब आप अपने account के dashboard में आ जाएंगे।Dashboard में आपको link bank account को बोला जाएगा।यदि आप चाहते है तो अभी link करे वरना छोड़ दे।

यदि आप paypal account से पैसे send या receive करना चाहते है तो आपको PayPal account को business account में convert करना होगा।आप individual account को business account में आसानी से convert कर सकते हैं। 

यदि आप एक freelancer, digital marketer , entrepreneur ,seller हैं तो आपको business account बनानी पड़ेगी।चलिये PayPal के business account को बनाने जानते हैं। 

PayPal bussiness account requirement in hindi.

Paypal में दो तरह के account बनाये जाते हैं।वह दो कुछ इस तरह के है पहला individual account और दूसरा Business account होते हैं।यदि आप personal use के लिए बना रहे हैं जिसका मकसद केवल international shopping या send payment करना है तो आप individual choose करें और यदि international payment transfer, और receiving करना चाहते है तो business account choose करें।

PayPal business account बनाने के कुछ जरूरी requirements.
  1. Pan number
  2. Online verification required for international transaction
  3. Business phone number 
  4. Email address
  5. Business url

Paypal business account kaise banaye

Step1-सबसे पहले paypal के official site में चले जाएं या फिर यहाँ पर click करें।
Step 2-यहाँ official site में आने के बाद आपको business account को choose करना हैं।यहां tick करने के बाद next में click कर दे।
Step 3-अब आपको email address fill करने को बोला जाएगा।email address डालने के बाद submit पर click कर दे।
Step 4-अब आपकों business type choose करना है
  • Individual
  • Sole trader
  • Partnership
  • Corporation
यहाँ हमलोग individual choose करेंगे।यहाँ आपको अपने तरीके से चुनना हैं।
Step 5-Individual select करने के बाद आपके सामने एक form खुलेगा।इंसमे आपको कुछ चीज़ों को fill करना हैं जैसे कि
  • Product or Service keywords
  • यहाँ आप Service से related keywords को add कर दे।
  • Purpose code
  • यहाँ आपकों option दिया जाएगा जिसे आपको select करना होता हैं।अपने business से related purpose code को चुन लेना हैं।
  • Pan number
  • Name
  • Business url
ये सब fill करने के बाद अब आपकों submit में click कर देना हैं।
Step 6-अब आपके सामने एक और form खुलेगा जिसमे आपकों contact information fill करना हैं।
  • First name
  • Middle name
  • Natinality
  • Date of birth
  • Address
  • Mobile number
  • Currency

ये सब fill करने के बाद आपको agree and continue में click कर देना हैं।

अब आपके सामने दो तरह के set up को बोला जाएगा।
  • Account setup
  • Payment setting

Account setup में आपको email confirmation, link bank account, online verification for international payment, online verification for local payment करनी होती हैं।

ये सब fill करने के बाद आपका account बनकर तैयार हो जाएगा।

Paypal se paise kaise kamaye|How to earn money from paypal in hindi

PayPal से पैसे कमाने के लिए आपके पास बहुत से रास्ते हैं।चलिये कुछ तरीके जानते हैं जिससे आप paypal से पैसे कमा सकते हैं।

Freelancing की मदद से paypal se paise kamaye

यदि आपको logo making, graphic design, proofreading, copywriting जैसे काम करने आते हैं तो आप freelancing करके पैसे कमा सकते हैं।freelancing job करने के लिए आपको कुछ popular websites है जैसे कि upwork, freelancer मौजूद हैं जिसमें join होकर आप अपने काम को start कर सकते हैं।इससे कमाये गए पैसे को आप paypal के through redeem कर सकते हैं।

Affiliate marketing के through paypal se paise kamaye

Online किसी popular affiliate website जैसे कि clickbank, commission junction में join होकर आप उसके product को online या offline sell करके पैसे कमा सकते हैं।इस कमाये हुए पैसे को आप paypal से withdraw कर सकते हैं।

Data entry करके paypal se paise kamaye

Internet में कई सारे website उपलब्ध हैं जो आपकों worldwide data entry jobs provide करती हैं।यदि आप किसी foreigner के लिए online data entry का काम करते हैं तो आप उस पैसे को paypal में मंगवा सकते हैं।

Paypal kya hai(Video से समझे)


PayPal से related कुछ frequently asked questions

क्या paypal को कोई भी बना सकता हैं?
हाँ paypal को कोई भी बना सकते हैं।

क्या paypal account बनाने में कोई charge लिया जाता हैं?
नही paypal account बनाने के कोई भी पैसे नही लिए जाते हैं।

PayPal account number क्या होता है?
PayPal account number आपकी email id को ही बोला जाता हैं।जिस किसी को भी पैसे का आदान प्रदान करना होता है तो वो paypal email id को इस्तेमाल करता हैं।

●क्या paypal से international payment receive कर सकते हैं?
आप विदेश में कही भी काम करके india में आसानी से paypal से पैसे withdraw कर सकते हैं।


आपने क्या सीखा

PayPal kya hai ,paypal account kaise banaye ये सब आपको detail में बताया गया हैं।PayPal account कोई भी बना सकता हैं जिसे भी international shopping या payment करने की जरूरत हैं।

पहले के समय में किसी भी तरह के foreign transaction को complete करने के लिए कोई भी साधन उपलब्ध नही था।इसी को आसान बनाने के लिए paypal की शुरुवात हुई।

Paypal digital marketer, enterpreneur, online seller के लिए एक मशीहा के तरह है.यह अपने skill से पूरी दुनिया में work कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े


Tags: paypal kya hai, paypal account kaise banaye, paypal क्या हैं?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

2023 में Ladkiyon ke naam|Baby Girls name in hindi

दो अक्षर से ladkiyon के नाम|Do akshar से ladkiyon ke naam

Bhavna name meaning in hindi-भावना नाम का अर्थ, राशि, गुण, शुभ दिन